अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र से राजधानी दिल्ली जा रही रोडवेज बस में एक नशे में धुत सवार हो गया। जैसे ही बस पातली बाजार पहुंची थी कि उसने बस के अंदर जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। उसने चालक, परिचालक और अन्य यात्रियों के साथ गली-गलौज अभद्रता की। ऐसे में यात्रियों में अफरातफरी मच गई और वे अपनी सीट पर दुबके रहे। चालक और परिचालक ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह शांत नहीं हुआ। उसे समझाने के चलते ढाई घंटे बस रोकनी पड़ी। इसी बीच वह बस के भीतर ही असंतुलित होकर गिर गया और उसे चोट आई। ऐसे में उसे सीएचसी गरमपानी पहुंचाया और उपचार के बाद बस आगे बढ़ी।