अल्मोड़ा नगर के धारानौला में स्थित जिला पंचायत परिसर में सालम समिति की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश को जै हिंद का नारा देने वाले क्रांति दूत राम सिंह धौनी की 93वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सालम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने कहा कि देश की आजादी में राम सिंह धौनी का भी अहम योगदान रहा है। साधारण किसान परिवार में जन्मे राम सिंह धौनी ने आजादी की लड़ाई के लिए नायब तहसीलदार की नौकरी ठुकरा दी थी। अंग्रेज भी उनकी प्रतिभा के कायल थे। वक्ताओं ने कहा कि मात्र 37 साल की आयु में धौनी ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोगों में आजादी की अलख जगाई। कहा कि उनके आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।