अल्मोड़ा नगर में बीते मंगलवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मॉडल कैरियर सेंटर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे कुल छह कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया था। रोजगार मेले में एलआईसी अल्मोड़ा, पुखराज हेल्थ केयर, एचडीएफसी लाइफ अल्मोड़ा, बेलराइस रुद्रपुर, एनटीटीएफ टाइटन ग्रुप, एमआरएफ रुद्रपुर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। कुल 205 अभ्यर्थी इसमें साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे। प्रतिनिधियों ने सभी की लिखित व साक्षात्कार परीक्षा ली। इसके बाद 66 अभ्यर्थियों को द्वितीय साक्षात्कार व मेडिकल के लिए चयनित किया गया।
