अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ नगर में पेयजल व्यवस्था सुचारु रूप से न चलने से नगर के लोगो को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लगातार तीसरे दिन भी कोसी पंपिंग योजना से जलाशयों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हुई। जिसकी वजह से नगर की 60 हजार की आबादी को इस समस्या का सामनाा करना पड़ रहा है। पर्याप्त पानी न मिल पाने पर लोगों को नौले-धारों की तरफ दौड़ लगाकर अपनी जरूरत को पूरा करना पड़ा। दरसल अल्मोड़ा नगर की पानी सप्लाई करने वाली कोसी पंपिंग योजना से जुड़ी बिजली लाइन में खराबी आने से शुक्रवार को पंपिंग नहीं हो सकी। बीते शनिवार को भी यूपीसीएल ने खराबी को दूर किया तो पंप हाउस के पैनल में चूहा घुसने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई और योजना के पंप बंद रहे। ऐसे में तय समय तक पंपिंग न होने से नगर के जलाशयों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच सका और पेयजल आपूर्ति ठप रही। और रविवार को भी हालात पटरी पर नहीं लौट सके। खत्याड़ी, रानीधारा, दुगालखोला, खोल्टा सहित अन्य हिस्सों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हुई। ऐसे में लोगों को नौले-धारों की दौड़ लगानी पड़ी। तब जाकर पानी की व्यवस्था हुई।