अल्मोड़ा के शारदा पब्लिक स्कूल के 6 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिताके लिए चयन हुआ है। 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक पिथौरागढ़ मे आयोजित होने जा रही तीन दिवसीय अंडर 19 बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए गौरव बिष्ट, दक्ष बोरा, शौर्य अधिकारी, आयुष मनकोटी, नीलेश मियान और जिज्ञासु चंद्रा का चयन किया गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर और हाकी कोंच अनिता पवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करी।