जोनल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी (ZDS IT) बक्शीखोला, अल्मोड़ा में कम्युनिटी डेवलपमेंट एवं पॉलीटेक्निक योजना के तहत छह माह का निःशुल्क कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हो गया है। इस प्रशिक्षण में 35 प्रतिभागियों ने नामांकन किया है। संस्था की अध्यक्ष संगीता जोशी ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें।
