सोमेश्वर में समग्र शिक्षा अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत ताकुला ब्लाॅक के जीजीआईसी सारकोट और बीआरसी सोमेश्वर में 6 दिन के लिए आयोजित कि गयी बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रशिक्षण का समापन हो गया है। इस अभियान में मौजूद प्रारंभिक शिक्षा संयुक्त निदेशक हरीश सिंह रावत ने सभी शिक्षकों से विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे जैसे वक़्त बदल रहा है वैसे वैसे उन्हें सीखने और सिखाने के तौर-तरीके में भी बदलाव करना चाहिए। सभी अध्यापको को भी बदलते समय और समाज की आवश्यकता के अनुरूप खुद को तैयार करना होगा। खंड शिक्षाधिकारी विनय कुमार आर्य ने कहा कि प्राथमिक कक्षाओं में विद्यार्थियों के पढ़ने की आदत का विकास और गतिविधि आधारित शिक्षण जरूरी है। वहां भुवन सिराड़ी, फरहा फात्मा, नवीन जोशी, गोकुल जोशी, गगन साहनी, डॉ. शिवांगी वर्मा, दलीप कुमार आर्या, जय प्रकाश लस्पाल, दरवान कार्की, कैलाश जोशी आदि मौजूद रहे।