अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 16 दिसंबर शनिवार को शहीद स्मारक छावनी क्षेत्र में जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कर विजय दिवस की 52वीं वर्षगांठ को खूब धूमधाम से मनाया गया। अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। इस समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएम विनीत तोमर ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डीएम विनीत तोमर ने कहा कि 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में हमारे देश के वीरो ने अपने साहस का परिचय दिया। जिसके चलते भारत को जीत मिली और बांग्लादेश को अपनी नई पहचान मिली। इस युद्ध में जिले चार सैनिकों ने शहादत पाई। इस दौरान डीएम व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर सेनि. सीएसए गुप्ता ने वीरांगनाओं और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में 22 राजपूत के सूबेदार मेजर देवी सिंह, सहायक अधिकारी हीरा सिंह, प्रशासनिक अधिकारी हरीश सिंह, विजय शंकर, महेन्द्र सिंह मेहरा, राजकुमार बिष्ट, कैलाश चन्द्र काण्डपाल, हेमन्त लाल वर्मा, लाल सिंह, चम्पा देवी सहित पूर्व सैनिक और उनके परिजन मौजूद थे।
