अल्मोड़ा। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए अल्मोड़ा पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य जारी है, जिससे शहर की हर गतिविधि पुलिस की नज़र में रहेगी। इस नई पहल से जहां अपराधों पर रोकथाम होगी, वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में भी मदद मिलेगी।
पुलिस प्रशासन के अनुसार, शहर के मुख्य चौराहों, बाजार क्षेत्र, भीड़भाड़ वाली जगहों और प्रवेश मार्गों पर कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए किसी भी घटना या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नज़र रखी जा सकेगी। कैमरों की रिकॉर्डिंग कंट्रोल रूम से सीधे जुड़ी रहेगी, जिससे रियल टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।स्थानीय लोगों ने भी इस कदम का स्वागत किया है।
अल्मोड़ा पुलिस की यह पहल सुरक्षा और विश्वास की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने कहा की नगर क्षेत्र में 52 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य चल रहा है, कैमरों से न केवल अपराधियों पर नज़र रखी जा सकेगी, बल्कि लोगों में भी सुरक्षा का भाव बढ़ेगा। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी प्रभावी कार्रवाई संभव होगी। शहर की सुरक्षा को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
