अल्मोड़ा : आज यानी 11 जून को यहां एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी ने कहा कि अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में एसएसबी स्वयं सेवकों के धरने को 22जून को 5000 दिन पूरे होंगे इस अवसर पर एसएसबी गुरिल्लों द्वारा अल्मोड़ा में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा।
आंदोलन की पीड़ा एवं सरकार के द्वारा उनके साथ किए गए छल को उद्घाटित किया जायेगा
उन्होंने कहा कि 5001वें दिन 23 जून से अल्मोड़ा से एक रथ यात्रा निकाली जायेगी जो राज्य के गुरिल्ला बहुल 11 जनपदों में सभी बड़े शहरों कस्बों से गुजरेगी। यात्रा के दौरान स्थान-स्थान पर गुरिल्ला प्रतिनिधि गुरिल्लों की सभाओं को संबोधित करने के साथ आम जनता से भी संवाद करेंगे। सभाओं में बिगत 17 सालों से चल रहे आंदोलन की पीड़ा एवं सरकार के द्वारा उनके साथ किए गए छल को उद्घाटित किया जायेगा तथा गुरिल्लों के प्रशिक्षण के महत्व और आज भी उनकी आवश्यकता को आम जनमानस तक पहुचाया जाएगा।
राज्य सरकार पर गुरिल्लों के संबंध अपने ही शासनादेश लागू न करने का आरोप
वार्ता में डालाकोटी ने मांग की कि मणिपुर की स्थितियों से निपटने में वहां के गुरिल्लों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि आतंकवादी, अलगाववादी ताकतों को रोकने में गुरिल्लायुक सुरक्षा प्रणाली आज भी कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने राज्य सरकार पर गुरिल्लों के संबंध अपने ही शासनादेश व निर्णयों को लागू न करने का आरोप भी लगाया। पत्रकार वार्ता में डालाकोटी के अलावा जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला एवं जगदीश सिंह सुयाल उपस्थित रहे।