
अल्मोड़ा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत भतरौंजखान पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के लिए छापा मारा तो इस दौरान परचून की दुकान से आरोपी भवान सिंह निवासी कोटली मल्ली, तहसील सल्ट, अल्मोड़ा के कब्जे से 50 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके पर पुलिस ने शराब को सील कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।