विकास खंड धौलादेवी स्थान BRC लधौली मे पांच दिवसीय एफएलएन और एक दिवसीय विद्यालय सुरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत आज 11 सितम्बर को की गयी। जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर खण्ड शिक्षा अधिकारी पी एल टम्टा ने किया। इस प्रशिक्षण में मौजूद मास्टर ट्रेनर डॉक्टर गिरिजा भूषण जोशी ने बताया कि। इस 6 दिन के प्रशिक्षण में आरटीई, SDG, NEP 2020, निपुण भारत मिशन के सम्बन्ध में शिक्षकाें के साथ विचारो को साझा किया जायेगा। और साथ ही साथ बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर हिन्दी और गणित पर चर्चा परिचर्चा भी की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी पी एल टम्टा ने कहा कि सभी शिक्षक मनोयोग से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे साथ ही प्रशिक्षण की मूल भावना को समझते हुए इसका लाभ बच्चों तक पहुंचाएंगे। प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में चंद्र शेखर नेगी व श्वेता भंडारी ने मौखिक भाषा व ध्वनि जागरूकता पर बात की। प्रशिक्षण में संदर्भदाता दिनेश आर्या, राजेश जोशी, दीपक कुमार , मुनाज अंसारी, जितेंद्र तिवारी, संजय सिंह उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 120 शिक्षक उपस्थित रहेंगे, शिक्षक तीन पृथक् पृथक् बैचों में प्रशिक्षण लेंगे।