अल्मोड़ा नगर में स्थित एचएनबी स्टेडियम में आवासीय खेल छात्रावासों में प्रवेश के लिए खेल विभाग की ओर से जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के 10 से 16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। ट्रायल में खिलाड़ियों ने 100 मीटर, 800 मीटर दौड़, शटल रन, स्टैंडिंग बॉड जंप, मेडिसन बॉल पुट प्रतियोगिता में जोर आजमाइश की। जिला स्तरीय ट्रायल में सफल 38 खिलाड़ियों ने छात्रावास में प्रवेश की पहली बांधा पार की। चयनित खिलाड़ियों को अब 19 और 20 मई को राज्य स्तरीय ट्रायल में अपना दम दिखाना होगा।
