अल्मोड़ा नगर में जलभराव की समस्या और मानसून के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने के लिए 18 करोड़ रुपये की लागत से पुराने नालों को खोला जाना है। आपदा से सुरक्षित करने के लिए तैयार किए गए इस ड्रेनेज प्लान ने रफ्तार पकड़ ली है। नगर क्षेत्र में आपदा से सुरक्षित करने के लिए ड्रेनेज प्लान के तहत 38 पुराने नाले चिह्नित किए गए थे। इन 38 पुराने नालों में से 10 का सुधारीकरण कार्य पूरा हो चूका है। शेष नालों में तेजी से कार्य किया जा रहा है। नगर के दुगालखोला, बालेश्वर, नंदादेवी, राजपूरा, रामसीला, मुरली मनोहर, विवेकानंदपुरी, एनटीडी, बद्रेश्वर, लक्ष्मेश्वर, मुरलीमनोहर, त्रिपुरासुंदरी, इंद्रा कॉलोनी, रैलापाली आदि नाले इस योजना में शामिल है।
