मौसम के बदले मिजाज ने जिले के लोगों की दिक्कत बढ़ाने का काम किया है। रविवार शाम करीब पांच बजे अंधड़ से भतरौंजखान, भिकियासैंण और ताड़ीखेत के जंगल में चीड़ के बड़े-बड़े पेड़ गिरने से भिकियासैंण, स्याल्दे, मछोड़ और सल्ट के बिजली घरों को आपूर्ति करने वाली 33 केवीए लाइन टूट गई। सूचना के बाद यूपीसीएल की टीम मौके पर रवाना हुई। भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच देर रात तक यूपीसीएल के कर्मी लाइन ठीक करने में जुटे रहे। इसी बीच भतरौंजखान के जंगल में बिजली लाइन ठीक करने गए कर्मियों के तेंदुए ने पसीने छुड़वा दिए। 19 घंटे बाद सोमवार दोपहर किसी तरह पेड़ हटाकर क्षतिग्रस्त लाइन ठीक की गई। इससे डेढ़ लाख से अधिक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।