
अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 03 मार्च रविवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर इकाई चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर कार्यकारिणी के लिए 2330 मतदाता आज मतदान करेंगे। चार पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव को लेकर बारिश में भी व्यापारियों में खासा उत्साह है। बता दे कि मतदान आज सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चलेगा। आज सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिसमे 6 बूथों में मिलाकर 488 मत डाले जा चुके हैं। प्रांतीय उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल के चुनाव के पद के लिए अध्यक्ष में चार, उपाध्यक्ष, उपसचिव में तीन-तीन और महासचिव के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि महिला उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पदों में निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है। मतदान के बाद तीन बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। देर शाम विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी।