आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभाओं के 460 मतदान केंद्रों में होनी वाली वेब कास्टिंग के लिए रानीखेत विधानसभा के लिए नियुक्त 240 कर्मियों को बीते शुक्रवार को विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के चलते सभी कर्मियों को वेब कास्टिंग की बारीकियां भी बताई गईं। निर्वाचन आयोग वेब कास्टिंग के जरिए सीधे इन मतदान केंद्रों पर निगरानी रखेगा।नोडल अधिकारी रितिका पाल ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि हर कार्मिक को सफलतापूर्वक इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाना होगा। मतदान कर्मियों को पहले ही संबंधित मतदान केंद्रों तक पहुंचकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी। निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए यह व्यवस्था की गई है।