अल्मोड़ा। जिले की 1160 ग्राम पंचायतों में से 235 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने गुरुवार को शपथ ग्रहण कर विधिवत कार्यभार संभाल लिया। हालांकि शेष 925 ग्राम प्रधानों को अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि उनके गांवों में दो-तिहाई वार्ड सदस्यों का निर्वाचन होना बाकी है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम ब्लॉक कार्यालयों में आयोजित हुए। हवालबाग में 126 में से 36, ताड़ीखेत में 130 में से 18, ताकुला में 89 में से 13, भैंसियाछाना में 53 में से 9, चौखुटिया में 95 में से 20, सल्ट में 138 में से 38, भिकियासैंण में 99 में से 27, स्याल्दे में 95 में से 12, धौलादेवी में 110 में से 28, लमगड़ा में 103 में से 16 और द्वाराहाट में 122 में से 18 प्रधानों ने शपथ ली। शपथ के बाद ग्राम प्रधान अपनी पहली बैठक आज करेंगे। इसके अलावा जिले के 391 बीडीसी सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और उपप्रमुखों का शपथ ग्रहण 29 अगस्त को होगा। 30 अगस्त को उनकी बैठक बुलाई गई है। वहीं 45 जिला पंचायत सदस्यों के बीच अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण 1 सितंबर को होगा, जिसके बाद 2 सितंबर को बैठक आयोजित की जाएगी।
