अल्मोड़ा जिले में स्थित अस्पताल पहले से ही चिकित्सकों की कमी के चलते जूझ रहे हैं। ऐसे में सालों से गायब चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही मरीजों की सेहत बिगाड़ने का काम किया है। जिले भर के अस्पतालों में 23 डॉक्टर ऐसे हैं जो तैनाती लेने के बाद से गायब हैं। कभी अस्पताल न आने वाले इन चिकित्सकों की सेवा समाप्ति न होने पर नए चिकित्सकों की तैनाती का रास्ता भी बंद है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर के अस्पतालों में 23 चिकित्सक ऐसे हैं जो वर्षों से गायब हैं, इनमें 10 नियमित, 13 बांडधारी चिकित्सक शामिल हैं। विभाग भी दस्तावेजों में इन चिकित्सकों को अनुपस्थित दिखाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ दिया।
गायब चिकित्सकों में विशेषज्ञ भी शामिल-
अल्मोड़ा जिले के बेस, जिला, सीएचसी देवायल, स्याल्दे, जैंती, बसोली, ध्याड़ी, पीएचसी भैंसियाछाना, सराईखेत, मानिला अस्पतालों से चिकित्सक गायब हैं, इनमें विशेषज्ञ भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बेस अस्पताल में पैथोलॉजिस्ट, ईएनटी सर्जन, सीएचसी देवायल में महिला रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल में निश्चेतक, हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल हैं।