अल्मोड़ा जिले में बेतालघाट ब्लॉक के मझेड़ा गांव आ रहे युवक की अचानक कार में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। डॉक्टर युवक की मौत का कारण प्रथम दृष्टया में हार्ट अटैक मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि लमगड़ा के उदुयूड़ा निवासी नंदन कुमार (21) पुत्र बहादुर राम वसंत पंचमी के त्योहार पर अपनी रिश्तेदारी में मझेड़ा गांव कार से आ रहे थे। कार में चालक के साथ चार लोग सवार थे। बुधवार दोपहर में गरमपानी से बेतालघाट की ओर करीब चार किमी दूर नौणा के पास पहुंचने पर उसके सीने में तेज दर्द शुरू हुआ। उनके साथी उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी लेकर पहुंचे। अस्पताल में जांच के बाद डॉ. गौरव कैड़ा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। एएसआई हरभजन सिंह राणा ने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। डॉक्टरों के मुताबिक प्रथम दृष्टया युवक की मौत हृदयगति रुकने से हुई है।