अल्मोड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के पद पर अनेक नए चेहरे विजय होकर सामने आए हैं यहां भी युवा सकती का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है ऐसे ही तड़ीखेत ब्लॉक के 28 गढ़स्यारी की जिला पंचायत सीट से 21 साल की निशा कनवाल ने जीत हासिल कर इतिहास रचा है.
आप को बता दे कि निशा वर्तमान में सोबन सिंह जीना परिसर में एम कॉम की छात्रा हैं और सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य बनी है। निशा के पिता कंडारखुवा क्षेत्र से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रहे है ।
वहीं वह समाज सेवा में लगे रहते हैं, वहीं निशा की माता एक गृहणी होने के साथ साथ क्षेत्र एक दुकान भी चलाती है . निशा ने अपनी शिक्षा अल्मोड़ा से की है. वह विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर अल्मोड़ा से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद एसएसजे परिसर मे वर्तमान में एमकॉम की छात्रा हैं ।
नव निर्वाचित सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य निशा कनवाल ने कहा कि वह 21 साल की हैं और वह 280 वोटों से जीत हासिल की है उन्होंने कहा कि वह अपनी आगे की शिक्षा को कायम रखते हुए क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया और इस दौरान उन्हें क्षेत्र वासियों की समस्याओं को जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि गांव आज भी अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं.
गांवों की आधारभूत आवश्यकताओं जैसे सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, पानी और सड़क उनकी प्राथमिकताओं में है। निशा की जीत पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।
