अल्मोड़ा जिले में स्थित विकास भवन सभागार में सीडीओ आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिले से 200 खिलाड़ियों का चयन होना है। योजना को सफल बनाते हुए विद्यार्थियों को खेलों में आगे बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी है। खेल और शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय के साथ योजना में अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराना होगा ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। जिला खेल अधिकारी माहेश्वरी आर्य ने बताया कि ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं पांच से आठ अगस्त के बीच कराई जाएंगी। 17 और 18 अगस्त को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 से 23 आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं ही हिस्सा लेंगे। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को दो हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति और 10 हजार रुपये खेल उपकरणों के लिए दिए जाएंगे।