अल्मोड़ा जिले में गर्मी का मौसम शुरू होते ही जिले के जंगलों में आग ने अपना जोर पकड़ा हुआ है। जिलेभर में वनाग्नि की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। स्यालीधार और कोसी के जंगल में अचानक आग धधक गई। इस दौरान करीब 2.50 हेक्येटर जंगल आग की भेंट चढ़ गया। इन दिनों लगातार वनाग्नि की घटनाएं सामने आ रही है। बता दे कि जिलेभर में अब तक कई घटनाओं में लाखों की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।