अल्मोड़ा जिले में 18 से 24 जनवरी तक पर्यटन विभाग की ओर से दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत संचालित 56 होम स्टे का निरीक्षण और सत्यापन किया गया। जिसके चलते पता चला की अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध कसारदेवी में मनमाने तरीके से होम स्टे के नाम पर 19 गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा था। जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि कसारदेवी में 19 गेस्ट हाउस ऐसे मिले जो होम स्टे के नाम से पंजीकृत हैं। बताया कि छह कमरों तक ही होम स्टे संचालित हो सकता है लेकिन यहां होम स्टे के नाम पर इससे अधिक कमरे बनाकर गेस्ट हाउस के रूप में संचालित हो रहे थे। जिसके बाद सभी संचालकों को विभाग ने नोटिस जारी किया है। लोहनी ने बताया कि जिले के अन्य तहसीलों में संचालित सभी पंजीकृत होम स्टे का निरीक्षण किया जाना है। मानकों के तहत होम स्टे का संचालन न होने पर कार्यवाही होगी।