अल्मोड़ा नगर में दिनांक 16 जुलाई 2024 को केंद्रीय मंत्री एवं अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय टम्टा के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 16 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो एवं जिला संयोजक निकाय प्रकोष्ठ दर्शन रावत ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता लाना है जिससे कि आमजन रक्तदान हेतु बढ़-चढ़कर आगे आए और किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यकता पड़ने पर ब्लड बैंक में रक्त की कमी ना हो। अजय टम्टा जी के जन्मदिन को गत वर्ष की भांति ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
यह लोग रहे उपस्थित –
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत, नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट, नगर मंत्री दिशांत पवार, मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट, प्रेम लटवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रकाश बिष्ट, नगर अध्यक्ष चन्दन बहुगुणा, मंडल अध्यक्ष कन्हैया बिष्ट, नगर महामंत्री पारस कांडपाल, पीयूष कुमार, मोहित बिष्ट, ललित खोलिया, त्रिलोक सिंह रौतेला, दीपेंद्र राणा, युवम वोहरा आदि लोग उपस्थित रहे।