अल्मोड़ा में आज दिनांक 13 फरवरी मंगलवार को देवभूमि उधोग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा के नगर इकाई के चुनाव के दूसरे दिन 16 प्रत्याशियों ने चुनाव प्रकिया के सह-पर्यवेक्षक मनोज सनवाल की निगरानी में अपने-अपने नामांकन फार्म निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख जमा किये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिलोचन जोशी एंव सह निर्वाचन अधिकारी विनीत बिष्ट और यूसूफ तिवारी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि 17 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदे थे। जिनमें से 16 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फार्म जमा कराये। जबकि एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन फार्म जमा नहीं किया गया। कल दिनाँक 14 फरवरी (बुधवार) को जाँच कमेटी द्वारा नामांकन फार्मों की जाँच की जायेगी।
इन लोगो ने करायें नामांकन जमा-
•-देवभूमि उधोग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा के नगर इकाई के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल गुरूरानी, संजय साह रिक्खू, हिमाँशु काण्डपाल और मो. नौशाद, दीपेश चन्द्र जोशी ने अपने-अपने नामांकन फार्म जमा कराये।
•-उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार उर्फ भीमा, दीपक जोशी एंव आनन्द सिंह भोज ने नामांकन कराया।
•-महिला उपाध्यक्ष पद पर मनु गुप्ता एंव चन्द्रा रावत ने अपने नामांकन सेट जमा कराये।
•-महासचिव पद पर दीप चन्द्र जोशी एंव रोहित साह ने अपने-अपने नामांकन कराये।
•-कोषाध्यक्ष पद पर रोहित लाल एंव हिमाँशु बिष्ट ने नामांकन कराये।
•-उपसचिव पद पर जय प्रकाश एंव अमन टकवाल ने नामांकन कराये।
यह लोग रहे मौजूद –
नामांकन प्रक्रिया में चुनाव संचालन समिति के पूर्व नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश गोयल, दीप लाल साह, अनूप गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, नवीन वर्मा, शहनावाज अंसारी, अतुल वर्मा, दिनेश जोशी, गिरीश गोस्वामी , मुख्य मीडिया प्रभारी मनोज सिंह पवार आदि मौजूद रहे।