देघाट बाजार के पास विनोद नदी के उफान में आने से देघाट-घटगाड़ सड़क का करीब 15 मीटर हिस्सा बह गया है, जिससे कुमाऊं और गढ़वाल के बीच आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द मार्ग सुचारू करने की मांग की है। लगातार हो रही बारिश के कारण विनोद नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे यह क्षति हुई। सड़क बंद होने से भरसोली, सुरमोली, केलानी, सिमय्या, घटगाड़, तालेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों की दो हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। क्षेत्रवासी बाला दत्त शर्मा ने बताया कि भारी बारिश ने पूरे इलाके में व्यापक नुकसान किया है। देघाट-जौरासी मार्ग बंद होने से 15 ग्राम पंचायतों के पांच हजार से अधिक लोग आवागमन संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणो ने लोनिवि से तुरंत सड़क की मरम्मत कर यातायात बहाल करने की अपील की है।
