अल्मोड़ा जिले में प्राथमिक स्कूलों को 142 नए शिक्षक तैनात होंगे। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 142 पदों पर भर्ती की जा रही है। विभाग भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में जुटा है। शिक्षक भर्ती को लेकर प्रशिक्षित युवाओं में भी रोजगार मिलने की उम्मीद जगी है। डीईओ प्रारंभिक शिक्षा अत्रेश सयाना के मुताबिक शिक्षकों की तैनाती से विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था बेहतर होगी और छात्रसंख्या भी बढ़ेगी।