अल्मोड़ा नगर में स्थित मल्ला महल में आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग की ओर से तीन दिवसीय आयुष्कामीय शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका मंगलवार को समापन हो गया है। इस तीन दिवसीय शिवर में लोगों की आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक पद्धतियों से स्वास्थ्य जांच की गई। कुल 1226 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। शिविर में लोगों की विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने नाड़ी परीक्षण, मर्म चिकित्सा, अग्निकर्म, पंचकर्म, न्यूरो थैरेपी, क्षार सूत्र, लीच थैरेपी, एनसीडी रिवर्सल, योग परामर्श, होम्योपैथिक आदि पद्धतियों से जांच की गई। साथ ही निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण भी किया गया। यहां जिला आर्युवेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निवेदिता जोशी, डॉ हृषिकेश तिवारी, डॉ रजनी बाला, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, डॉ मीरा जोशी, डॉ पंकज वर्मा, डॉ अनुपमा त्यागी, डॉ श्रुति अग्रवाल, डॉ सन्दीप पोरवाल, डॉ ललिता जोशी, डॉ हरिकृष्ण आर्या, डॉ ज्योति सागर, डॉ सुहास पलाधी, डॉ दीपिका धर्मसक्तु, डॉ लेनुका, डॉ रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।