अल्मोड़ा। जिलेभर में लगातार बारिश ने दुश्वारियां बढ़ा दी है। ग्रामीण सड़कों पर मलबा आने से यातायात ठप पड़ा है। जिससे लोगों की परेशानियां और अधिक बढ़ रही है। हालांकि बुधवार को दिन भर बारिश धमी रही लेकिन मंगलवार को हुई बारिश के कारण 16 ग्रामीण सड़कों पर यातायात ठप रहा। हालांकि बुधवार देर शाम चार ग्रामीण सड़कों खोल दिया गया।
दरअसल, अल्मोड़ा जिले में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। हालांकि बुधवार दिन तक आसमान से वर्षा की एक बूंद भी नहीं टपकी । जिससे लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन आसमान के बादलों के जमावड़े के साथ शाम के समय हल्की रिमझिम बारिश हुई। बीते दिन हुई बारिश के चलते 16 ग्रामीण सड़कों पर आए मलबे ने वाहनों की आवाजाही रोके रखी थी। बुधवार शाम भिकियासैंण देवधार-बूंगीधार, काफीखान भनौली सीमलखेत, चौखुटिया-कूनलाखेत बम्स्यू, टिमटाखाल भौनखाल भतरौजखान चार सड़कों को जेसीबी मशीनों के माध्यम से खोल दिया गया। वहीं कोसी नदी का जलस्तर भी बढ़कर 436.50 क्यूसेक पहुंच गया।
सड़कें रही बंद
पैसिया – पिपना, चमकना अधे, हिनोना-काने खलपाती, चक्करगांव घुघूती, टाटिक तोली, धुवासिमल बिनौला, दन्योली- चौकुना, शेराघाट- कुंजकिमौला, मंगलता- त्रिनैली, थाना- मटेना, गोलुछीना-श्रीखेत भीतारकोट, गल्लीबस्यूरा-गोविंदपुर
यहां हुई इतनी बारिश
पिछले 24 घंटों में अल्मोड़ा में 61.0 मिमी, रानीखेत में 69.4 मिमी, द्वाराहाट में 53.0 मिमी, चौखुटिया में 47.0 मिमी, सोमेश्वर में 26.0 मिमी, जागेश्वर में 36.0 मिमी, भैंसियाछाना में 38.0 मिमी, सल्ट में 45.0 मिमी, मासी में 25.0 मिमी बारिश हुई।