अल्मोड़ा जिले में संचालित इंटर कॉलेजों में हिंदी शिक्षकों के 112 पद रिक्त हैं। जिसके चलते विद्यार्थियों को हिंदी का बेहतर ज्ञान नहीं मिल पा रहा है। इसका असर बोर्ड परीक्षा में भी नजर आया। शिक्षकों की तैनाती न होने से बीते शिक्षा सत्र हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 23 विद्यार्थी हिंदी विषय में असफल रहे। जिले में संचालित जीआईसी में हिंदी प्रवक्ताओं के 145 पद सृजित हैं। इसके सापेक्ष 68 पद रिक्त हैं। एलटी संवर्ग में हिंदी शिक्षकों के 271 सृजित पदों के सापेक्ष 39 शिक्षकों की तैनाती नहीं है। जीजीआईसी में हिंदी विषय के प्रवक्ताओं के 22 पद स्वीकृत हैं लेकिन पांच पदों पर तैनाती नहीं है। शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों को हिंदी का ज्ञान नहीं मिल रहा है।