अल्मोड़ा जिले में हिमगिरि ग्रीन फाउंडेशन और इन्हेयर संस्था की ओर से 11 दिवसीय स्रोत से संगम अध्ययन पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। पर्यावरणविद् शंकर सिंह बिष्ट और चिनमय शाह के नेतृत्व 20 सदस्यीय दल पश्चिमी रामगंगा के उद्गम स्थल दूधातोली से गैरसैंण, चौखुटिया, भिकियासैंण, मरचूला, और मोहान तक यात्रा निकलेगी। शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य लोगों को नदी, पहाड़, जंगल और प्रकृति को संरक्षित करने के लिए जागरूक करना है। सोमवार को पैदल यात्रा गैरसैंण से रवाना हुई जो मंगलवार को यात्रा मेहलचोरी, तैतुरा, माईथान, खजूरानी, ताल और चौखुटिया को निकलेगी।
