
अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का मंगलवार को 100वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के 100 साल पूरे होने पर कई उन्नत बीजों का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक सहित कई वैज्ञानिकों और किसानों ने शिरकत की।
100 साल पूरे होने पर तृतीय पद्म भूषण प्रो. बोशी सेन स्मारक व्याख्यान और प्रशासनिक एवं प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन किया गया। यहां उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. हिमांशु पाठक ने संस्थान के कार्यों की सराहना की। कहा कि इस संस्थान द्वारा तैयार किए गए उन्नत बीजों देशभर में किसानों की आय बढ़ाने में सहायक हो रहे हैं। यहां डॉ. तिलक राज शर्मा, डॉ. डीके यादव, संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कांत आदि मौजूद रहे।