हरेला पर्व के अवसर पर आज अल्मोड़ा अनुभाग के सिमतोला इको पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पर्यावरणीय पहल में एसएसबी अल्मोड़ा के डीआईजी सुधांशु नौटियाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ एसएसबी के अन्य जवानों ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में कन्या इंटर कॉलेज एनटीडी की छात्राएं और शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। चितई स्थित महिला हाट एनजीओ की सदस्याओं ने भी इस अवसर पर पौधारोपण में हिस्सा लिया। इस अवसर पर थूनेर, देवदार, बाज, फल्यात, पगार और पदम जैसे विभिन्न प्रजातियों के कुल 100 पौधे रोपे गए। यह प्रयास क्षेत्र की हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे-
एम.आर. आर्या (वन क्षेत्राधिकारी), भास्कर नाथ महंत (अनुभाग अधिकारी, अल्मोड़ा), अमित भैसोड़ा, सतेंद्र सिंह नेगी, मोहन सिंह नेगी, ऋषभ सेमवाल (वन दरोगा), विमला आर्या (बीट प्रभारी), ममता, राहुल मनराल, विवेक तिवारी (वन आरक्षी), सुरेश राम (चौकीदार) सहित अन्य श्रमिकगण।
