अल्मोड़ा के भतरौंजखान थाने में तहरीर दी गयी कि जिले के भतरौंजखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल में गंदा खाना परोसने की शिकायत पर ढाबा संचालक और यात्री के बीच कहासुनी हो गई। रास्ते में वाहन को रोककर 10-15 लड़कों ने दबंगई दिखाते हुए लाठी डंडों से यात्री की जमकर पिटाई कर दी। यात्री नवीन सती निवासी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी एसईसी -23 गाजियाबाद ने मुताबिक वह वाहन संख्या यूके 19 टीए 0627 से सफर कर रहे थे। चालक ने सौराल के पास एक ढाबा पर खाने के लिए वाहन रोका। खाने के दौरान ढाबा संचालक ने गंदा खाना परोसा तो उन्होंने इसकी शिकायत उससे की। इसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। ढाबा संचालक ने देख लेने की धमकी दी खाने के बाद वह वहां से चले गए। ढाबे से करीब एक डेढ़ किमी आगे 10 से 15 लड़कों मिले जिनके पास लाठी डंडे थे। दंबगों ने वाहन को रोक कर लाठी डंडों से उन्हें बुरी तरह पीट दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। वहां से किसी तरह भाग कर उन्होंने जान बचाई। इसके बाद उन्होंने एसएसपी को फोन कर जान बचाने की गुहार लगाई। एसएसपी ने भतरौंजखान पुलिस को मौके पर भेजा। भतरौंजखान थाने के एसओ सुशील कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज हुआ है। जांच की जा रही है।
