अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के दिए गए सख्त निर्देशो के अनुसार नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 07 मार्च को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में दन्या पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो इस दौरान पनुवानौला के पास अल्मोड़ा की तरफ जा रहे वाहन अल्टो कार संख्या-UK01-B-1070 को रोककर चैक किया गया,तो वाहन चालक दिगम्बर सिंह सुयाल के कब्जे से 25 पेटियों में 1200 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया। थाना दन्या में अभियुक्त के विरुद्ध धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अभियुक्त अवैध शराब को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था,चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
दिगम्बर सिंह सुयाल उम्र-31 वर्ष पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी- पनुवानौला दन्या अल्मोड़ा।
बरामदगी-
कुल 25 पेटियों में 1200 पव्वे अवैध देशी शराब कीमत- 1,08,000/- रुपये
दन्या पुलिस टीम –
1-थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी
2- अपर उ0नि0 पुष्कर सिंह खाती
3- हेड कानि0 गोपाल गिरी
4-कानि0 पवन थ्वाल