सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में पहली बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से परीक्षाफल घोषित होंगे।स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम पोर्टल पर जारी कर वि .वि इसकी शुरुआत करेगा। विद्यार्थियों को इससे अंकतालिका में आंतरिक परीक्षा और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक नहीं जुड़ने जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। विद्यार्थियों को अंकतालिका में सुधार के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
