पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजीत अगरकर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। अगरकर, अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के साथ वर्चुअल साक्षात्कार में शामिल हुए, जिसके बाद उन्हें सीनियर पुरुष चयनसमिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बता दें कि चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद चीफ सेलेक्टर का पद कई महीनों से खाली था। बोर्ड ने पिछले महीने आवेदन मांगे थे। अगरकर ने जब इस पद के लिए अप्लाई किया, तब से उन्हें रेस में सबसे आगे माना जा रहा था।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने पुरुष चयन समिति में चयनकर्ता के एक पद के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया। तीन सदस्यीय सीएसी ने उक्त पद के लिए सर्वसम्मति से अजीत अगरकर के नाम की सिफारिश की। उन्होंने कहा, “समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर की सिफारिश की।” अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का चयन करने के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।