गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग के परिजनों की तहरीर के आधार पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।गंगनहर पुलिस के अनुसार कलियर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने आसफनगर क्षेत्र निवासी वासु पर अपनी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। बताया कि किसी समारोह में आरोपी लड़के से परिचय हुआ था।उसने लड़की को बातों में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इस बारे में किसी को भी बताने पर उसने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। गत दिवस लड़की ने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आरोपी के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।