अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में स्नातक के लिए प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो गई है। पंजीकरण के बाद अब आगे प्रवेश मेरिट के आधार पर किए जाएंगे।इस बार स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण समर्थ पोर्टल पर किए गए थे। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एसएसजे विवि के अलावा कुमाऊं विवि और श्रीदेव सुमन विवि के लिए भी आवेदन किया। एसएसजे परिसर के लिए कुल 2392 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया। जिसमें बीएससी में प्रवेश के लिए 750, बीए के लिए 854, बीकॉम के लिए 165, बीसीए के लिए 344, बीफए के लिए 154 और बीबीए में प्रवेश के लिए 125 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया। प्रवेश मेरिट के आधार पर नई शिक्षा नीति के अनुसार किए जाएंगे। जिसमें आयु सीमा की भी कोई सीमा नहीं होगी। मेरिट कॉलेजों के साथ-साथ विवि के पोर्टल पर भी जारी की जाएगी। एसएसजे विवि के समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी मनोज बिष्ट ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रवेश मेरिट के आधार पर नई शिक्षा नीति के अनुसार किए जाएंगे।