एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। 22 मई की दोपहर को उनके घर के बाथरूम में शव मिला। आदित्य के दोस्त और बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड उन्हें तुरंत नजदीकी तय अस्पताल ले गए। जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आदित्य की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से होने की आशंका है। आदित्य 32 साल के थे। इतनी कम उम्र में उनकी मौत से हर कोई स्तब्ध रह गया है।
मूलरूप से उत्तराखंड के आदित्य
आदित्य ने 17 साल की उम्र से काम करना शुरू किया। उनके दादा मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले थे। बाद में उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हुआ। आदित्य की एक बड़ी बहन है। आदित्य ने शुरू में दिल्ली में रैंप वॉक किया और जल्द ही उन्हें विज्ञापन फिल्में मिलने लगीं। एक दिन उन्होंने हीरो स्क्रीन टेस्ट में हिस्सा लिया और वह सेलेक्ट हो गए। वह एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ-साथ कास्टिंग कॉर्डिनेटर भी थे। उन्होंने कई ब्रांड्स के लिए भी काम किया है। उन्होंने करीब 300 विज्ञापन फिल्मों में काम किया।
इन फिल्मों और शोज में किया काम
आदित्य ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। वह दिल्ली के रहने वाले थे। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ है। इसके अलावा आदित्य ने ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 9’ में हिस्सा लिया था। उन्होंने ‘लव आशिकी’, ‘कोड रेड’, ‘आवाज सीजन 9’ और ‘बैड ब्वॉय सीजन 4’ सहित अन्य शोज में काम किया।