अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है अल्मोड़ा कुमाऊं फास्ट न्यूज ने पहले इस घटना के जानकारी अपने पाठकों तक पहुंचाई थी
आप को बता से की थाना कोतवाली अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति करबला कब्रिस्तान के पास रोड के किनारे पैराफीट में लेटी अवस्था में पड़ा हुआ है।
मौके पर पुलिस फोर्स ने संबंधित स्थान पर जाकर पड़ताल कि तो उक्त व्यक्ति मृत प्रतीत होने पर बेस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया मृतक के बारे में शिनाख्त करने पर मृतक का नाम विनोद दुमका पुत्र गंगा दुमका उम्र 42 निवासी हल्दूचौड नैनीताल होना पाया गया तथा मालूमात करने पर मृत व्यक्ति ड्राइवरी करना तथा हल्द्वानी से मुनस्यारी यात्री लेकर जाना तथा रात्रि में अल्मोड़ा रुकना पाया गया। पुलिस ने मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
परिजनों को अवगत कराया दिया गया है। मृत्यु के कारणों के सम्बन्ध में जांच जारी हैं।
