अल्मोड़ा जिले के ग्राम मैचोड़ (रा.उ.वि.क्षे. पाकुड़ा) में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। दोपहर लगभग 02:10 बजे सूचना मिली कि एक आवासीय भवन के पीछे रास्ते से लगी दीवार की मरम्मत के दौरान अचानक भू-स्खलन (भू-रिसाब) हो गया।
हादसे के समय मौके पर कृष्ण कुमार मेहता (38), और भावना मेहता (32) और आनंद राम (40) कार्य कर रहे थे, जो मलबे में दब गए।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम, फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा और कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान कृष्ण कुमार मेहता और भावना मेहता को गंभीर अवस्था में जीवित बाहर निकाला गया, जबकि आनंद राम को निकालने पर पता चला कि उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी है।दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेज दिया गया।
