मंगलवार को 77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टीम आगाज ने नगर के विभिन्न स्थानों में जरूरतमंद बच्चों तक खाद्य सामाग्री पहुंचाई । जिसे देख बच्चो के चेहरे पर मुस्कान आयी। टीम आगाज की संस्थापक रुचि कुटौला ने कहा कि नगर में कई बच्चे ऐसे भी है जो स्वतंत्रता दिवस अन्य बच्चों की तरह नहीं मना सकते। इसलिए हमारी टीम द्वारा उन बच्चों को कुछ सामाग्री बांटी गयी। टीम ने, ऐसे बच्चे जो विद्यालय नहीं जाते उन बच्चों के अभिभावकों से मिलकर अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया एवं विभिन्न सरकारी सुविधाओं जैसे मिड डे मील जैसी योजनाओं के बारे मे अवगत कराया। इस अवसर पर रुचि कुटौला, सौरभ कुमार राज, हिना बिष्ट, राजा मेहरा, सुदर्शन टम्टा,विदुषी शर्मा, दिव्याशुं जोशी आदि मौजूद रहे ।