पहाड़ों से लेकर हल्द्वानी तक गुणवत्ता और विश्वास का सफल अभियान अल्मोड़ा-श्री सीमेंट,बांगर सीमेंट द्वारा विशेष टेक्निकल तकनीकी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो की पहाड़ी क्षेत्र (बागेश्वर,अल्मोड़ा)के छोटे-छोटे गांव से लेकर हल्द्वानी तक संचालित की जा रही है।श्री सीमेंट जो कि भारत की सिर्फ तीन सीमेंट कंपनियों में से एक है,जो अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता, तकनीकी श्रेष्ठता और विश्वास की परंपरा के लिए प्रसिद्ध है। इसी अनूठे अभियान के अंतर्गत बागेश्वर,अल्मोड़ा शहर के सभी मिस्त्री, ठेकेदार,इंजीनियर,डीलर एवं रिटेलर बंधुओ ने प्रतिभागी किया।इस कार्यक्रम के दौरान कंक्रीट की सामर्थ गुणवत्ता परखी गई जिसमें श्री सीमेंट/बांगर सीमेंट की सामर्थ्य अन्य सीमेंट की तुलना में 40 प्रतिशत से ज्यादा पाई गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम मेयर अजय वर्मा, महेश नयाल, रवि रौतेला, सुनील कर्नाटक, मनोज जोशी, नमित जोशी, कैलाश गुरुरानी, विनीत बिष्ट, त्रिलोक चंद्र जोशी, डीलर एवं रिटेलर मनोज तिवारी, नीरज जंगपांगी, जगदीश सिंह, अनुज शाह, मनोज बिष्ट, भूपेन्द्र गोस्वामी, के अलावा श्री सीमेंट मार्केटिंग हेड विपिन जोशी, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर सौरव कटायत, एस ई नीरज परिहार उपस्थित रहे।
