अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले के सोमेश्वर ग्राम बजेल पोस्ट ऑफिस रनमन निवासी यशराज सिंह खड़ाई पुत्र मदन सिंह खड़ाई का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में चयन हुआ हैं। यशराज का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में चयनित होना पुरे जिले के लिए गर्व का विषय है। यशराज की प्राथमिक शिक्षा आनंद वैली सोमेश्वर, हायर सेकेंडरी जम्मू आर्मी पब्लिक स्कूल और इंटरमीडिएट देहरादून से आर्मी पब्लिक स्कूल हुई है। यशराज का साल 2019 के अगस्त माह में NDA के लिए चयन हुआ। NDA में इन्होंने ALL INDIA RANK 17 प्राप्त किया। आपको बता दे की उनके पिता मदन सिंह खड़ाई भी भारतीय सेना से रिटायर्ड कैप्टन हैं जबकि उनकी माता उमा देवी गृहणी हैं।
