अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनवरी माह में ठंड का कहर लगातार जारी है। हालांकि दिन में धूप खिलने से यहां के लोगो को थोड़ी राहत है। जिलेभर के सुबह ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाला गिरे रहने और घाटी वाले क्षेत्रों में आंशिक तौर पर कोहरा छाया रहने से सुबह ठंड बड़ रही है। ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बिनसर और जागेश्वर क्षेत्र में तापमान मानइस तक पहुंच रहा है। बीते बुधवार की सुबह भी कोसी घाटी इलाकों में कोहरा छाया रहा। हालांकि दिन चढ़ते ही मौसम साफ हो गया। दिनभर धूप खिली रही। जिससे लोगों को राहत मिली। इन दिनों पर्वतीय जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। लंबे समय से बारिश न होने की वजह से सूखी ठंड पड़ रही है।