कैंची मंदिर से पहले अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे पर आज दिनांक 28 जनवरी रविवार करीब 8 बजकर 30 मिनट पर हल्द्वानी की ओर जा रहा एक डंपर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में वाहन चालक को हल्की चोट आई है। हाइवे पर इस हादसे के बाद काफी लम्बा जाम लग गया है। जिसमे दोनों ओर से कई वाहनों में यात्री फंसे गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और डंपर वाहन को जेसीबी से सड़क से हटाकर कर किनारे किया गया।