नशामुक्त भारत अभियान के चलते बागेश्वर पुलिस के हाथो एक बड़ी सफलता लगी। बैजनाथ पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके पास साढ़े पांच किलो चरस बरामद की गयी। अभियुक्त के पास से बरामद की गयी चरस की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है। अपने कार्यालय में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद अक्षय कोंडे ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बैजनाथ थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग पर थी। इस दौरान उन्होंने कंधार बैंड ग्वालदम रोड में दयाकिशन पुत्र स्व. पूर्णानंद निवासी नियर अरिहंत स्कूल हल्दूचौड़ निवासी को साढ़े पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत पांच लाख करीब है। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर थाना बैजनाथ में आईपीसी की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेजा गया है।