अल्मोड़ा जिले के शिक्षा विभाग में मिनिस्टीरियल कर्मियों के पुरे 90 पद रिक्त हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छह माह बाद 10 से ज़्यादा कर्मचारी और सेवानिवृत्ति होने वाले हैं। ऐसे में विभाग के कामकाज पर असर पड़ सकता है।जिले के सरकारी हाईस्कूल, जीआईसी, जीजीआईसी में मिनिस्टीरियल कार्मिकों के 541 पद सृजित हैं। इनमें मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी , प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायकों की कमी से कार्यालयों के काम प्रभावित हो रहे हैं।